E Satyagraha
  • Latest (current)
  • Governance (current)
  • Business (current)
  • Education (current)
  • Health (current)
  • Crime (current)
  • Politics (current)
  • Sports (current)

ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, तीन जख्मी

अलीगढ़ : गभाना क्षेत्र के गांव कोमला निवासी धमेंद्र सिंह, सौरभ व टीटू ट्रैक्टर-ट्रॉली में भूसा लेकर अलीगढ़ जा रहे थे। तभी ट्रैक्टर में डीजल खत्म हो गया, जिस पर तीनों लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क किनारे खड़ा करके पेट्रोल पंप से डीजल लाकर ट्रैक्टर में डालने लगे। तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को टोल प्लाजा की एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती दिया, जहां से डॉक्टरों ने तीनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। दूसरा हादसा शनिवार की देररात में गभाना टोल प्लाजा पर हुआ। यहां बुलंदशहर के थाना अरनियां के नायसर गांव निवासी शमीम खां सड़क पार कर रहे थे। तभी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में शमीम घायल हो गए। घायल को टोल प्लाजा की एंबुलेंस ने कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया और सूचना स्वजन को दी। तीसरा हादसा रविवार शाम को हाईवे महरावल पुल पर हुआ। यहां बुलदंशहर से मडराक लौट रहे सचिन कुमार सिंह की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में सचिन घायल हो गए। पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

बाइक व साइकिल टकराई, तीन घायल

लोधा के बरौठ निवासी रामवीर सिंह रविवार शाम अलीगढ़ से निजी फैक्ट्री से काम करके साइकिल से गांव लौट रहे थे। भांकरी के पास सामने से आती बाइक उनकी साइकिल से टकरा गई। हादसे में रामवीर सिंह के अलावा बाइक सवार राजवीर सिंह व सतीश शर्मा निवासी बेगम बाग क्वार्सी घायल हो गए। पुलिस उन्हें भांकरी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Latest

90 फीसद प्रधान खर्च नहीं कर सके पूरी धनराशि
90 फीसद प्रधान खर्च नहीं कर सके पूरी धनराशि
- Dec. 28, 2020, 1:01 a.m.
ना कोई देखे, ना पूछे, थाना रामभरोसे
ना कोई देखे, ना पूछे, थाना रामभरोसे
- Dec. 28, 2020, 12:57 a.m.
डकैतों का घर में धावा, तमंचे के बल पर परिवार को बंधक बनाकर भैंस लूट ले गए
डकैतों का घर में धावा, तमंचे के बल पर परिवार को बंधक बनाकर भैंस लूट ले गए
- Dec. 28, 2020, 12:54 a.m.
© Creative Commons License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-ShareAlike 4.0 International License. .
About Contact Terms  Privacy