E Satyagraha
  • Latest (current)
  • Governance (current)
  • Business (current)
  • Education (current)
  • Health (current)
  • Crime (current)
  • Politics (current)
  • Sports (current)

एनएसयूआई ने सजाई पूर्व प्रधानमंत्रियों की झांकी, साधा वर्तमान सरकार पर निशाना

अलीगढ़ : कांग्रेस पार्टी के 135 वें स्थापना दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर एनएसयूआइ तथा यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने घंटाघर चौक पर सांकेतिक कार्यक्रम आयोजित किया। 'कांग्रेस लाइए, देश बचाइए' के नारे के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, गुलज़ारीलाल नन्दा,लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पी वी नरसिम्हा राव से लेकर सरदार मनमोहन सिंह तक को उनकी उपलब्धियों के साथ याद किया।

पार्टी ने बदलाव की जमीन तैयार की

कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण गांधी जी ( मोहम्‍मद कासिम) सहित सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की झांकियां सजाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनएसयूआइ के जिला अध्यक्ष हनी यादव ने कहा कि आज देश में अराजकता का माहौल है और छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर, महिलाएं, बुजुर्ग सभी अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत हैं, देश में एक बदलाव की बयार बह रही हैं और उसका नेतृत्व करने के लिए कांग्रेस पार्टी व उसके सभी फ्रंटल तैयार है और गांव से लेकर शहर तक बदलाव की जमीन तैयार कर ली गई है।

वर्तमान सरकार पर साधा निशाना

कार्यक्रम के संचालक और प्रखर वक्ता रंजन राना ने कहा कि यह बडे दुर्भाग्य का विषय है कि मौजूदा सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में भी नेहरू जी को दोषी ठहरा रही है और कांग्रेस पार्टी द्वारा स्थापित किए गए बहुमूल्य नवरत्नों को कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों को बेचे जा रही है और आज भी देश की राजधानी में गत एक महीने से कड़ाके की ठंड में किसान आंदोलन कर रहे हैं। कार्यक्रम में रितिश यादव, एतशाम जाकिर, कपिल कुमार, आर्य यादव, आदित्य चौधरी, विकास यादव, प्रशांत कुमार, सलमान, अमित कुमार, सचिन चौधरी, शहबाज अब्बास, सौरव राना उपस्थित रहे।

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Latest

90 फीसद प्रधान खर्च नहीं कर सके पूरी धनराशि
90 फीसद प्रधान खर्च नहीं कर सके पूरी धनराशि
- Dec. 28, 2020, 1:01 a.m.
ना कोई देखे, ना पूछे, थाना रामभरोसे
ना कोई देखे, ना पूछे, थाना रामभरोसे
- Dec. 28, 2020, 12:57 a.m.
डकैतों का घर में धावा, तमंचे के बल पर परिवार को बंधक बनाकर भैंस लूट ले गए
डकैतों का घर में धावा, तमंचे के बल पर परिवार को बंधक बनाकर भैंस लूट ले गए
- Dec. 28, 2020, 12:54 a.m.
© Creative Commons License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-ShareAlike 4.0 International License. .
About Contact Terms  Privacy