E Satyagraha
  • Latest (current)
  • Governance (current)
  • Business (current)
  • Education (current)
  • Health (current)
  • Crime (current)
  • Politics (current)
  • Sports (current)

शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, अलाव बने सहारा

अलीगढ़ । पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने सर्दी का सितम बढ़ा दिया है। रविवार को भोर होते ही काेहरा छा गया। शीतलहर चलने से सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। अवकाश होने से ज्यादातर लोग घरों में ही रहे। कुछ लोग माॅर्निंग वाॅक करते जरूर नजर आए, जो गर्म कपड़ों में कैद थे। सड़क किनारे अलाव जलते दिखाई दिए। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्दी का सितम और बढ़ेगा। 

पिछले एक हफ्ते से शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है। रविवार सुबह आठ बजे तक सूर्यदेव नजर नहीं आए। 30 मिनट बाद सूर्य की किरणें चमकने से लोगों ने राहत महसूस की। लोग धूप सेंकने के लिए घरों से निकले ही थे कि कोहरे की हल्की चादर ने सूर्य को फिर अपने आगोश में ले लिया। 

 सुबह वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई

सुबह के वक्त घना कोहरा होने के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। सड़क से लेकर बाजरों तक ठंड का असर देखा गया। वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। सड़कों पर वाहनों की लाइट नजर आ रही थी। वहीं, नगर निगम ने अलाव जलाने के प्वाइंट भी बढ़ा दिए हैं। सार्वजनिक स्थलों पर रात में अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। लोगों ने रूम हीटरों की खरीदारी भी शुरू कर दी है। नौ बजे धूप खिलखिलाकर निकली। उधर, कृषि कार्य पर  भी बदलते मौसम का असर पड़ रहा है। कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुधीर बताते हैं कि किसान खड़ी फसलों में आवश्यकता के अनुसार ही सिंचाई करें। मौसम में बदलाव के चलते फसल मे रोगों का प्रभाव बढ़ सकता है।

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Latest

90 फीसद प्रधान खर्च नहीं कर सके पूरी धनराशि
90 फीसद प्रधान खर्च नहीं कर सके पूरी धनराशि
- Dec. 28, 2020, 1:01 a.m.
ना कोई देखे, ना पूछे, थाना रामभरोसे
ना कोई देखे, ना पूछे, थाना रामभरोसे
- Dec. 28, 2020, 12:57 a.m.
डकैतों का घर में धावा, तमंचे के बल पर परिवार को बंधक बनाकर भैंस लूट ले गए
डकैतों का घर में धावा, तमंचे के बल पर परिवार को बंधक बनाकर भैंस लूट ले गए
- Dec. 28, 2020, 12:54 a.m.
© Creative Commons License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-ShareAlike 4.0 International License. .
About Contact Terms  Privacy