E Satyagraha
  • Latest (current)
  • Governance (current)
  • Business (current)
  • Education (current)
  • Health (current)
  • Crime (current)
  • Politics (current)
  • Sports (current)

कप्तान ने पैरोकारों को दिए टिप्स, ताकि सलाखों के पीछे हों अपराधी

अलीगढ़ : कोरोना काल का समय जैसे-जैसे बीत रहा है, वैसे पुलिस की व्यवस्थाएं पटरी भी लौट रही हैं। एसएसपी मुनिराज ने इन दिनों अपराधियों को सजा दिलाने की बात अपनी प्राथमिकता में शामिल कर ली है। इसके लिए बाकायदा पुलिस लाइन में एसएसपी ने सभी कोर्ट मोहर्रिर व पैरोकारों के साथ बैठक की। पैरोकारी मजबूत करने के संबंध में टिप्स दिए। एसएसपी ने जिला शासकीय अधिवक्ता से भी समन्वय बनाकर ज्यादा से ज्यादा अपराधियों को सजा दिलाने की बात कही है। 

अचानक बढ़ा अपराध का ग्राफ

दरअसल, कोरोना काल में पुलिस का कामकाज काफी प्रभावित हुआ है। अनलॉक हुआ तो अपराध का ग्राफ भी अचानक बढ़ गया। ऐसे में पुलिस विवेचनाओं में उलझी रही, लेकिन इस बीच एसएसपी ने शराब, नशा, इनामी, गैंगस्टर के अलावा अलग-अलग श्रेणियों में अभियान चालकर ताबड़तोड़ कार्रवाइयां करवाईं। अब एसएसपी की प्राथमिकता है कि अपराधियों को ज्यादा से ज्यादा सजा मिले। इसके लिए शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पैरोकार व कोर्ट मोहर्रिर के लिए गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार व एएसपी गभाना विकास कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान एसएसपी ने पहले पैरोकारों व मोहर्रिर की समस्याएं सुनीं। इसके बाद न्यायालयों में चल रहे मुकदमों में गवाहों की शत-प्रतिशत तलबी कराने को कहा। एसएसपी ने महिला अपराध व पॉक्सो के मामलों में विशेष रूप से गंभीरता बरतने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि थाना स्तर पर भी अपराध की श्रेणी के हिसाब से अपराधियों की सूची बनवाई जा रही है। इनके मुकदमों में प्रभावी रूप से पैरवी के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला शासकीय अधिवक्ता से लगातार समन्वय बनाकर सजा में तेजी लाने पर काम किया जा रहा है।

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Latest

90 फीसद प्रधान खर्च नहीं कर सके पूरी धनराशि
90 फीसद प्रधान खर्च नहीं कर सके पूरी धनराशि
- Dec. 28, 2020, 1:01 a.m.
ना कोई देखे, ना पूछे, थाना रामभरोसे
ना कोई देखे, ना पूछे, थाना रामभरोसे
- Dec. 28, 2020, 12:57 a.m.
डकैतों का घर में धावा, तमंचे के बल पर परिवार को बंधक बनाकर भैंस लूट ले गए
डकैतों का घर में धावा, तमंचे के बल पर परिवार को बंधक बनाकर भैंस लूट ले गए
- Dec. 28, 2020, 12:54 a.m.
© Creative Commons License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-ShareAlike 4.0 International License. .
About Contact Terms  Privacy