अलीगढ़ : मंडलभर के शूटिंग खेल के महारथियों को पहली बार चैंपियनशिप में नकद राशि राशि देकर सम्मानित करने की पहल की गई है। पिस्टल किंग शूटिंग चैंपियन बनने के लिए मंडलभर के निशानेबाज अपना कौशल दिखाएंगे। 11 व 12 जनवरी को ये प्रतियोगिता कराई जाएगी। डॉ. अजय सिंह मेमोरियल पिस्टल किंग शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन लक्ष्य इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग एंड स्पोट्र्स की ओर से कराया जाएगा। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नियमों के तहत 40 शॉट के तहत क्वालीफिकेशन के नियम के साथ ही प्रतियोगिता कराई जाएगी। यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेफरी व कोच वेदप्रकाश शर्मा ने दी।
पहली शूटिंग चैंपियनशिप होगी
वेदप्रकाश ने बताया कि, पुरुष व महिला वर्ग में चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। 40 शॉट क्वालीफिकेशन के बाद चयनित आठ शूटर्स के बीच चैंपियन ऑफ चैंपियन का मुकाबला कराया जाएगा। जीतने वाले महिला व पुरुष निशानेबाजों को 10-10 हजार रुपये व डॉ. अजय सिंह मेमोरियल कप देकर सम्मानित किया जाएगा। बताया कि जिले व मंडल स्तर पर पहली बार निशानेबाजों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करने का कदम उठाया गया है। नकद राशि वाली ये मंडल की पहली शूटिंग चैंपियनशिप होगी।
राष्ट्रीय शूटिंग के लिए 15 निशानेबाजों की दावेदारी
कोविड-19 दौर में लगे लॉकडाउन में जिले के निशानेबाजों ने स्विटजरलैंड की अत्याधुनिक साइस मशीन पर आनलाइन शूटिंग का प्रशिक्षण लेकर अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। जिले से 15 निशानेबाज राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। कावेरी वाटिका स्थित लक्ष्य इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग के संचालक व अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेफरी वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि, कोरोना काल में शूटर्स का दिल्ली जाना संभव नहीं था। इसलिए कावेरी वाटिका की रेंज पर ही साइस मशीन की व्यवस्था कर उनको प्रशिक्षण दिया गया है। फरवरी 2021 के बाद होने वाली राष्ट्रीय शूटिंग के लिए स्कोर के आधार पर 15 निशानेबाजों के नाम चयनित किए गए हैं। इनमें कुनाल सैनी, सूरज चौधरी, अवधेश कुमार सिंह, ठाकुर धीरज कुमार, गौरव राणा, धीरज कुमार नंदा, धीरज वर्मा, राधा वर्मा, मानव शर्मा, चित्रांशी शर्मा, दीया वशिष्ठ, अरनी शर्मा, तनु सिंह, चंद्रय सिंह चौधरी, मानी शर्मा, रिदम शर्मा, यशाशा शर्मा के नाम शामिल हैं। ये सभी निशानेबाज 10 मीटर एयर पिस्टल व एयर राइफल के शूटर्स हैं। इंस्टीट्यूट की संरक्षक डॉ. उमा बनर्जी ने निशानेबाजों को शुभकामनाएं दीं।