अलीगढ़ । जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना का ग्राफ अब तेजी से गिर रहा है। शनिवार को अलीगढ़ में महज चार मरीज ही संक्रमित मिले हैं। यह आंकड़ा पिछले पांच महीनों में सबसे कम है। अब जिले में सक्रिय केसों की संख्या महज 102 रह गई है। अब तक कुल 11110 संक्रमित हो चुके हैँ। इनमें 10954 मरीज ठीक हो चुके हैं। माैतों का आंकड़ा जिले में 55 है। लगातार मरीजों की संख्या कम होने से अफसरों ने राहत की सांस ली है।
अफसरों के चेहरों पर अलग चमक
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के चेहरों पर अलग चमक है। हालांकि, अब सभी बस यही दुआ कर रहे हैं कि हमारे शहर को नजर न लगे।जिले में कोरोना पिछले कई दिनों तेजी से दम तोड़ रहा है। इसी कारण लगातार संख्या में कमी आ रही है। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो होम अाइसोलेशन की सुविधा शुरू होने के बाद तेजी से मरीज कम हो रहे हैं। अब शनिवार को महज चार मरीज ही संक्रमित मिले। इनमें जनकपुरी में एक, मैक्सफाेर्ट हॉस्पीटल से एक, न्यू गोपाल पुरी से एक, गली नंबर के एक मां नगर से एक मरीज मिला है।
ब्रिटेन से लौटे सभी नेगेटिव
पिछले तीन दिनों में स्वास्थ्य विभाग ने ब्रिटेन से लौटे 24 लोगों के सैंपल लिए है। इसमें सभी लोग नेगेटिव आए है। वहीं बाकी के बचे हुए लोगों की भी स्वास्थ्य विभाग तलाश कर रहा है। 66 लोगों की सूची जिला स्तरीय अफसरों को मिली है।