अलीगढ़ : छर्रा कस्बा में घर पर बैठी महिला को ठगों ने पहले बातों में उलझा लिया फिर बेहोश कर नकदी ठग ले गए। महिला को जब होश आया तब उसने पड़ोसियों को आप बीती बताई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। कस्बा के सांकरा रोड पर मक्खन सिंह का मकान है। वह दिल्ली में मजदूरी करते हैं। पत्नी आमा देवी 10 वर्षीय पुत्र राहुल के साथ घर पर रहती हैं। मकान में एक अन्य किराएदार भी रहता है। रविवार को किराएदार बाहर गया था। दोपहर में आमा देवी दरवाजे पर बैठी थी। तभी फकीर के वेष में दो युवक आए और कहने लगे कि उनके घर में एक बड़ा सांप है। वह उसे निकाल देंगे, जिसके लिए उन्होंने महिला से 11 सौ रुपये की मांग की। आमा देवी ने रुपये देने से मना कर दिया। उसी समय उनका बेटा भी वहां आ गया। फिर दोनों युवकों ने महिला से एक रुपये का सिक्का, चावल के पांच दाने, सिदूर मंगाया। उन्होंने सामान एक कागज में रखकर, हाथ में फूंक मारते हुए उसे घर के मंदिर में रखने को कहा। वह जैसे ही घर में घुसी तो पास में बैठे उसके पुत्र राहुल और उसे बेहोशी छाने लगी। इसके बाद युवकों के कहने पर उसने अपने पर्स में रखे 23 सौ रुपये भी उनको दे दिए। इसके बाद दोनों युवक चंपत हो गए। उनके जाते ही मां-बेटे बेहोश हो गए। करीब दो घंटे बाद बेटे को होश आया तो उसने पड़ोसी को जानकारी दी। कुछ देर बाद जब महिला को कुछ चेतना आई तो उसने सारी घटना बताई। लोगों ने कस्बा में इधर उधर जाकर दोनों युवकों को तलाश किया, परंतु कोई सुराग नहीं लग सका। घटना को लेकर लोग काफी अचंभे में हैं।