अलीगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार किसान आंदोलन के समर्थन में चल रहे विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत रविवार को सपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख धनीपुर ठा.तेजवीर सिंह क्षेत्र के ग्राम रुखाला स्थित एक खेत में हल चला कर सरकार का विरोध प्रकट किया।
तीनों कानूनों को खत्म करे सरकार
बैलों की मदद से खेत में हल चलाते हुए ठा.तेजवीर सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसान विरोधी तीनों कानूनों को खत्म कर देश के किसानों के हित में काम करे, जिसका पूरे देश का किसान संपूर्ण समाधान चाहतें हैं। आज का किसान खेतों को नहीं जोत पा रहा है और ना ही फसलों की सिंचाई कर पा रहा है। जिसके चलते किसानों के परिवारों के सामने काफी संकट की स्थिति उत्पन्न होने वाली है। सरकार काे अपना अडि़यल रवैया छोड़कर किसानों की मांग को मानना चाहिए और तत्काल बिलों को समाप्त कर किसान हित में ठोस निर्णय लेना चाहिए। अब देश का किसान चुप बैठने वाला नहीं है। जब तक सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेगी तब तक उनका यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर ठा.तेजवीर सिंह ने गांव में भ्रमण के दौरान जनसंपर्क कर पूर्व में अखिलेश सरकार द्वारा किसानों के हित में किये गए सभी कार्यों से उन्हैं अवगत कराया। इस मौके पर ठा.आदित्य जुनूनी वरिष्ठ सपा नेता, गांव के किसान भाई एवं भारी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे।