अलीगढ़ । कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त स्वेटर वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है। स्वेटर की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के आदेश शासन से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक ने जारी किए हैं। दोयम दर्जे के स्वेटर अगर बच्चों को बांटे गए तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी प्रावधान किया गया है। मगर अब स्वेटर की गुणवत्ता पर सीधे अभिभावक मुख्यमंत्री पोर्टल व आजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करेंगे। इन शिकायतों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आइजीआरएस पोर्टल आइडी पर अपलोड किया जा रहा है। फिर इस पर कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी जाएगी।
बच्चे को गलत नाप का स्वेटर देने का प्रकरण भी सामने आया
जिले में पिछले हफ्ते से ही विद्यार्थियों को मुफ्त स्वेटर वितरण की योजना शुरू की गई है। कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने बच्चों को स्वेटर बांटकर इसका शुभारंभ किया था। हरदुआगंज के सरकारी स्कूल में बच्चे को गलत नाप का स्वेटर देने का प्रकरण भी सामने आया। इस पर अफसरों ने कहा कि किसी बच्चे को गलत नाप का स्वेटर मिल गया है तो उसको बदलकर दूसरा दिया जा सकता है। मगर स्वेटर की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। अब बच्चों को मिलने वाले स्वेटर की गुणवत्ता की जानकारी सीधे अभिभावकों से मांगी जा रही है। अभिभावक मुख्यमंत्री पोर्टल 1076 व आइजीआरएस पोर्टल पर सीधे अपनी शिकायत कर सकते हैं। शासन के पास जाने वाली शिकायत को संबंधित जिले के बेसिक शिक्षाधिकारी के आइजीआरएस पोर्टल की आइडी पर अपलोड कर दिया जाएगा। फिर इस संबंध में दोषी पक्ष पर कार्रवाई की रिपोर्ट भी शासन काे भेजी जाएगी।
ब्लॉकवार रिपोर्ट मंगाना किया शुरू
आजीआरएस पोर्टल पर अभिभावकों के फीडबैक देने की व्यवस्था के बाद ब्लॉकवार स्वेटर वितरण पर रिपोर्ट तैयार कर पेश करने का कदम भी उठाया जा रहा है। सभी खंड शिक्षाधिकारियों से बच्चों को बांटे गए स्वेटर की गुणवत्ता परखने व अभिभावकों से संपर्क कर उनकी राय जानने का काम भी कराया जाएगा।
जिले में अभी किसी भी अभिभावक की शिकायत नहीं आई है कि उनके बच्चे को खराब क्वालिटी का स्वेटर मिला हो। अगर किसी भी बच्चे को तय मानकों के अनुरूप गुणवत्तापरक स्वेटर वितरण नहीं किया गया होगा, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय, बीएसए