अलीगढ़ : रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। उक्त बातें मानव कल्याण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भानु प्रताप कल्याणी ने कही।
शिविर में उमड़ी भीड़
रविवार की प्रातः से ही रक्तदाताओं की भीड़ मलखान सिंह जिला चिकित्सालय पर आयोजित रक्तदान शिविर में उमड़ी, जिसका शुभारम्भ वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी पूर्णानंद पुरी जी महाराज की अध्यक्षता में कोल विधायक अनिल पारासर, भानु प्रताप कल्याणी,सी ऍम एस राम किशन,पार्षद वैभव गौतम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया । स्वामी जी ने बताया कि अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। मानव कल्याण सेवा संस्थान के सदस्यों ने समाज की रक्षा करने के उद्देश्य से रक्तदान के यज्ञ में अपनी सजगता की आहुति देकर अपने जीवन को धन्य कर लिया है और ग्रहों के कोप व कोरोना वायरस से रक्तदान कर अलीगढ़ शहर को बचाने का संकल्प लिया है।
रक्तदाताओं को किया प्रोत्साहित
संस्था के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि हम रक्त दान करने में संकोच करते है,जिसके कारण कई लोग सही समय पर रक्त की व्यवस्था के अभाव में असमय ही काल के मुंह में चले जाते है अत: हम सभी को ऐसे आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। संस्था के संरक्षक पूज्य स्वामी पूर्णानन्द पुरी जी महाराज (गुरूजी ब्रजेश शास्त्री जी), गौरव शास्त्री, शिवम् व्यास को जिन्होने हमारे मार्गदर्शन के साथ साथ स्वयं रक्त दान कर समाज को एक नई दिशा दी है, इस से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी । कोल विधायक अनिल पारासर ने प्रथम बार रक्तदान करने बालो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा ही इस देश के भविष्य है अतः ऐसे आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
इनका रहा सहयोग
इस अवसर पर संजय कुमार नवरतन, डॉ यतेन्द्र सेंगर,गौरव शास्त्री, ऋषि शास्त्री, शिवम व्यास, राजकुमार, मुकेश लोधी, विपिन श्रीवास्तव, देवेन्द्र शर्मा अध्यक्ष, मधुर शास्त्री, राजा, डॉ मुकेश , संजीव सक्सेना, भगत सिंह भवासिया, अनिल बकील, संदीप गौड़, गिरिराज लोधी, आशू भटनागर, सुमित वर्मा, आशीष वार्ष्णेय, कश्यप, सौरव पंडित, निपुण उपाध्याय, भूपेंद्र पाठक, ओपी बाबा, गणेश वार्ष्णेय, ए पी सक्सेना, श्याम सुन्दर शिमला, इंस्पेक्टर विजय कुमार, दिप्ती उपाध्याय, सुनील अगरवाल आदि ने व्यवस्था में सहयोग कर रक्त दान किया।