अलीगढ़ । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल हुए मंडल के एकमात्र राजकीय विद्यालय नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में मल्टीस्टोरी कांप्लेक्स व मिनी स्पोट्र्स स्टेडियम बनाने की ओर पहला कदम बढ़ाया गया है। शनिवार को पीडब्ल्यूडी की टीम ने कॉलेज पहुंचकर नपाई का काम किया। एई गरिमा गुप्ता, जेई रूप सिंह के निर्देशन में टीम ने नाप-जोख का काम पूरा कर रिपोर्ट तैयार की है। प्रधानाचार्य शीलेंद्र यादव ने बताया कि, विद्यालय में मिनी इंडोर स्टेडियम व ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए अभी नपाई का काम किया गया है। जल्द ही अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम शुरू होगा। सभी काम पूरे कराने की समय सीमा 2021 के अंत तक तय है।
नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में 200 सीट का ऑडिटोरियम बनाने पर मुहर लगाई गई है। कॉलेज के पीछे बने पुराने ब्लॉक में ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जाएगा। वातानुकूलित व अत्याधुनिक सुविधओं से लैस ऑडिटोरियम में छात्रों के सेमिनार भी कराए जाएंगे। खेल मैदान को मिनी स्टेडियम के तौर पर विकसित किया जाएगा। यहां बैडमिंटन, शूटिंग, टेबल टेनिस, कुश्ती आदि खेलों की व्यवस्था भी होगी। प्रधानाचार्य शीलेंद्र यादव ने बताया कि, मल्टीस्टोरी कांप्लेक्स तैयार करने के लिए भी पीडब्ल्यू की टीम ने मेजरमेंट का काम किया है। अब इसकी रिपोर्ट प्रशासन के पास भी भेजी जाएगी। कॉलेज को स्मार्ट बनाने की दिशा में पहला कदम बढ़ाया गया है। अब 2021 खत्म होने से पहले विद्यार्थियों को खेल की सुविधाओं के साथ बेहतर पढ़ाई का माहौल भी मिलेगा।
जिला ओलंपिक संघ से भी मांगा सहयोग
प्रधानाचार्य शीलेंद्र ने बताया कि राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मिनी इंडोर स्टेडियम का निर्माण हो इसलिए जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मजहर उल कमर को भी आमंत्रित किया गया था। उन्होंने नाप-जोख से संबंधित कई तकनीकी बारीकियों को टीम के सामने रखा। जिससे भविष्य में मानक पर सवाल न उठें व किसी भी प्रकार की समस्या न आए।