अलीगढ़ । शीतलहर के थपेड़े और कोहरे की नमी के बीच स्पोट्र्स स्टेडियम की ओर रुख करने वाले एथलीट्स को खासी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। इस ठंड व शीतलहर ने खिलाड़यों के शेड्यूल को बिगाड़कर रख दिया है। कोरोना काल के चलते शेड्यूल बदलने का खामियाजा भी कुछ खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, स्टेडियम में सुबह प्रैक्टिस के लिए आने का समय छह से साढ़े आठ बजे का रखा गया है। कोरोना काल के चलते गाइडलाइंस का पालन करते हुए 10 से 12 खिलाड़ियों की टुकड़ी को मैदान में एंट्री दी जाती है। ठंड के साथ इस पाबंदी ने भी एथलीट के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं।
ठंड में स्टेडियम खुलने के समय में परिवर्तन की मांग
ये खिलाड़ी मैदान में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए जॉगिंग व रेस कर प्रैक्टिस करते हैं। मगर सुबह ठंड के चलते शेड्यूल गड़बड़ा रहा है। ठंड से बचने के लिए जो एथलीट देरी से आते हैं तो उनका समय अगली शिफ्ट वालों से मेल नहीं खाता। इसलिए खिलाड़ियों ने ठंड में स्टेडियम खुलने के समय में परिवर्तन की मांग भी उठा दी है। उनका कहना है कि सुबह आठ से 10.30 तक प्रशिक्षण व प्रैक्टिस का समय किया जाए। स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों ने बताया कि, सुबह प्रैक्टिस के दौरान शीतलहर की वजह से हाथ व चेहरा सुन्न हो जाते हैं। ज्यादा कपड़े पहनकर वार्मअप भी नहीं किया जा सकता। इसलिए समय बदलने की जरूरत है। इस संबंध में खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताते हुए समय परिवर्तन की मांग काे उठाया है।
खिलाड़ियों के बोल
सुबह छह से साढ़े आठ का समय बदलना ही चाहिए। ठंड व कोविड गाइडलाइन के चलते सुबह समय पर आने की पाबंदी होती है। इससे थोड़ी देर से आने का भी मन नहीं बना पाते। शीतलहर के चलते दौड़ने में भी मुंह पर सीधे ठंडी हवा लगती है। इसलिए खेल अधिकारी से मांग है कि सुबह का समय आठ से 10.30 बजे तक का किया जाए।
निधि चौधरी, एथलीट
समय से स्टेडियम पहुंचने पर ही प्रैक्टिस का समय मिल पाता है। मगर ठंड के चलते मैदान पर पहुंचने में देर हो जाती है। इससे उस समय आने वाले खिलाड़ियों के समय में क्लैश होता है। कोविड काल के चलते सावधानी बरतते हुए कम एथलीट ही मैदान पर जा सकते हैं। इसलिए समय बदलने की जरूरत है। इसको आठ बजे से किया जाना चाहिए।
योगिता शर्मा, एथलीट
शीतलहर व धूप न होने से वार्मअप करने में ही समय बीत जाता है। प्रैक्टिस व रनिंग का समय भी कम ही मिलता है। सबुह छह की बजाय आठ बजे से टाइमिंग रखने से खिलाड़ियों को राहत मिलेगी। जिला एथलेटिक्स संघ सचिव शमशाद सर व कोच कल्पना चौधरी से समय परिवर्तन कराने के लिए कहा है। आश्वासन मिला है जल्द समय परिवर्तन किया जाएगा।
किरन, एथलीट