अलीगढ़ : गांधीपार्क क्षेत्र के दुबे के पड़ाव पर आयोजित शादी समारोह में सजे मंडप में दूल्हा बरात लेकर ही नहीं पहुंचा । ऐन वक्त पर दहेज में छह लाख रुपये की मांग कर देेने और दुल्हन पक्ष के दो लाख का इंतजाम करने और हाथ-पैर जोड़ने के बाद भी वर पक्ष का दिल नहीं पसीजा । इससे शादी की सारी तैयारियां धरी रह गईं। इसे लेकर दुल्हन पक्ष ने शनिवार को एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी थी । एसएसपी के निर्देश पर दूल्हे व उसके स्वजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है । अब पुलिस आरोपित दूल्हे को तलाश रही है ।
25 दिसंबर को होनी थी शादी
सासनी (हाथरस) की युवती के अनुसार हरदुआगंज के औरंगाबाद निवासी युवक से उसकी 25 दिसंबर को शादी तय हुई थी। गांधीपार्क के दुबे के पड़ाव स्थित एक भवन में शादी समारोह का आयोजन किया गया था । मंडप सजा हुआ था और वह मेंहदी लगाकर दूल्हे व बरात के आने का इंतजार करती रही। इस बीच दूल्हे की ओर से दहेज में छह लाख की मांग का संदेशा जरूर आ गया । किसी तरह उसके मायके पक्ष ने दो लाख रुपये का इंतजाम किया और दूल्हा पक्ष की खूब मनौतियां की, लेकिन वे छह लाख रुपये की मांग पर अड़े रहे । युवती की शिकायत पर एसएसपी मुनिराज के निर्देश पर थाने में दूल्हे व उसके स्वजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है । पूर्व में भी युवती करीब दो साल पहले इसी युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा चुकी है । आरोप है कि वर्ष 2018 में युवक ने एक कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर युवती का शारीरिक शोषण किया था । इसके बाद दोनों पक्षों में समझौते के बाद शादी तय हुई थी । इंस्पेक्टर गांधीपार्क हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि आरोपित दूल्हा अभी घर से फरार है उसे तलाशा जा रहा है ।