अलीगढ़ : छर्रा में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर देश भर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के विरोध में रविवार को थाली बजाओ आंदोलन के तहत कस्बा छर्रा स्थित ब्लाक कार्यालय परिसर में पूर्व महासचिव चौ.नवाब सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा थाली बजायी गयी।
प्रधानमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप
थाली बजाने वाले किसानों-मजदूरों को संबोधित करते हुए भाकियू के पूर्व जिला महासचिव चौ.नवाब सिंह ने कहा कि कृषि सुधार के तीनों कानूनों को किसान हित में बताने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी तरह सफेद झूठ बोलकर उन्हैं बहेलिया रूपी कारपोरेट के जाल में फंसाने का कार्य कर रहे है। प्रधानमंत्री का कहना है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त नहीं होगा, जबकि यह लागू ही नहीं है। वहीं प्रधानमंत्री का यह भी कहना है कि मंडी व्यवस्था समाप्त नहीं होगी। परंतु मंडी आढ़तियों के सामने ऐसी स्थिति पैदा की जाएगी, जिससे मंडी स्वत: ही समाप्त हो जाएगी। वहीं कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग से खेती पर पूंजीपतियों का कब्जा नहीं होगा। आगे आने वाले समय में किसानों के सामने ऐसी दशा पैदा की जाएगी कि किसान अपनी जमीन पूंजीपतियों को देने को विवश हो जायगा। वहीं गल्ला भंडारण की सीमा समाप्त होने से पूंजीपति अपनी मनमर्जी कीमत पर कृषि उत्पादनों की खरीद करेंगे। किसानों की गरीबी की दशा का पूरा लाभ पूंजीपतियों द्वारा उठाया जाएगा। प्रधानमंत्री का कहना है कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा डा.स्वामीनाथन की रिपोर्ट के अनुसार सभी फसलों की लागत का डेढ़ गुना कीमत दी गयी है। यह सरासर झूठ है। किसानों को धान, गेंहू, मक्का, बाजरा आदि फसलों की लागत की आधी कीमत ही मिल रही है।
यह लोग रहे उपस्थित
प्रधानमंत्री किसानों-मजदूरों को पूरी तरह बेबकूफ बना रहे हैं। इस मौके पर डा.राजपाल सिंह, महेश चौधरी, राधे शर्मा, डा.नेमसिंह, नीरज शर्मा, प्रतापसिंह, ओमप्रकाश, दामोदर सिंह, प्रेमपाल शर्मा, मुकीद खां, धीरी सिंह, काली चरन शर्मा, मुरारीलाल, सोनपाल सिंह, हरि सिंह, जवाहर सिंह, प्रदीप चौधरी, प्रताप सिंह, मुकेश यादव, ऋषिपाल सिंह, रामनरेश यादव, रामवीर सिंह, अनुज कुमार, मोहरपाल सिंह, मूलचंद्र, छोटेलाल, सत्यदेव, संतसिंह, भूपेंद्र सिंह, गौतम सिंह, चोबसिंह, मोहरपाल, योगेंद्र सिंह आदि लोग रहे।