अलीगढ़ । एमके क्रिकेट अकादमी की ओर से कराई जा रही विंटर चैलेंजर ट्रॉफी के तहत शनिवार को अब्दुल क्रिकेट अकादमी के मैदान पर दो मुकाबले खेले गए। इनमें अब्दुल क्रिकेट अकादमी व सहारा फाउंडेशन टीमों ने जीत दर्ज की। सहारा फाउंडेशन टीम ने जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया। चैंपियन अकादमी पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। चैंपियन अकादमी व सहारा टीमों के बीच फाइनल सोमवार को खेला जाएगा।
मैन ऑफ द मैच नैन को दिया
ये जानकारी एमके एलिगेरियन अकादमी के कोच मंसूर अहमद ने दी। बताया कि, पहले मैच में मोहम्मद क्रिेकेट अकादमी ने 20 अोवर में 124 रन बनाए। मनीष ने 58 व शारिक 19 रन बनाए। योगदान दिया।अब्दुल अकादमी से आशीष व तरुण ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में अब्दुल अकादमी ने 18 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इमरान आलम ने 42 व प्रकाश ने 41 रन बनाए। मोहम्मद अकादमी से कुणाल, पंकज, शहनवाज ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच इमरान आलम चुना गया। दूसरे मैच में सहारा टीम ने 20 ओवर में 157 रन बनाए। जबाब में एमके एलीगेरियन टीम 18 ओवर में 118 रनों पर आउट हो गई। ईसाम ने 57 रन बनाए। सहारा टीम से नैन ने पांच विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच नैन को दिया गया। बबलू यादव द्वारा दिया गया पूल ऐ से टॉप में सहारा अलीगढ़ फाउंडेशन ने फाइनल में जगह बनाई। मंसूर ने बताया कि, सोमवार को चैंपियन अकादमी व सहारा टीमों के बीच फाइनल सुबह साढ़े नौ बजे खेला जाएगा।