E Satyagraha
  • Latest (current)
  • Governance (current)
  • Business (current)
  • Education (current)
  • Health (current)
  • Crime (current)
  • Politics (current)
  • Sports (current)

हम सब सिख गुरुओं की शहादत के कर्जदार : प्रधानमंत्री

अलीगढ़  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात ने  भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को जोश भर दिया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीएम को सुनकर जो ऊर्जा मिलती है, वो हम सभी के लिए प्रेरणा का काम करती है। भाजयुमो महानगर में  अध्यक्ष निखिल माहेश्वरी के नेतृत्व में शहर में एलईडी, साउंड सिस्टम आदि की व्यवस्था की गई थी।  प्रधानमंत्री के मन की बात  कार्यक्रम को पीएम मोदी ने  युवाओं, उद्यमियों, शिक्षकों ने भी सुना। लोगों से देशहित में आगे आने की अपील की है।  इस दौरान प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट और उससे उपजी चुनौतियों, आत्मनिर्भर और घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने से जुड़ी बातों का जिक्र किया। उन्होंने सिख गुरुओं को नमन करते हुए कहा कि हम सब उनकी शहादत के कर्जदार हैं। 

हम सब सिख गुरुओं की शहादत के कर्जदार : प्रधानमंत्री-अलीगढ़  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात

हमने हर संकट से सबक लिया

कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने साल 2020 में आई चुनौतियों खासकर कोरोना संक्रमण के खतरे से की, पीएम ने कहा कि इस वर्ष चुनौतियां खूब आईं, संकट भी अनेक आए। कोरोना के कारण दुनिया में सप्लाई चैन को लेकर अनेकों बाधाएं आईं। लेकिन हमने हर संकट से नए सबक लिए। पीएम ने कहा कि कोरोना वायरस संकट की वजह से देशवासियों की सोच में बड़ा परिवर्तन आ रहा है। पीएम ने वोकल फॉर लोकल की बात करते हुए कहा कि अब ग्राहक भी इंडिया मेड सामान की मांग कर रहे हैं, यह लोगों की सोच में आए बदलाव का जीता-जागता सबूत है।

नगर में 87 जहों पर हुआ आयोजन

महानगर अध्यक्ष निखिल माहेश्वरी ने बताया कि महानगर में 87 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जो कि सार्वजनिक स्थलों, आईटी कार्यालयों, मोहल्लों और परिवारों में आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम को हजारों लोगों ने युवा मोर्चा के इस कार्यक्रम के माध्यम से सुना। उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने संबोधन में युवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जब में भारत के युवाओं को देखता हूं तो खुद को आनंदित और आश्वस्त महसूस करता हूं।  निखिल माहेश्वरी ने कहा कि भारत का युवा भी खुद को गौरवान्वित महसूस करता है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। संयोजक करन वार्ष्णेय ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

ये लोग रहे उपस्‍थित

कार्यक्रम में महानगर महामंत्री शिवम अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष राजीव रज्जी, धीरज चौधरी, कपिल यादव, करन वार्ष्णेय, संदीप मित्तल, श्याम मोहन पचौरी, प्रशांत पाठक, युधिष्ठिर पाठक, करन माहौर, मोहित कश्यप, सचिन वार्ष्णेय, सोनू राज वाल्मीकि, धर्मेन्द्र तोमर, ललित कुमार, विकास ठाकुर, अनुज शर्मा, मनोज सूर्यवंशी, विष्णु शर्मा, सागर कुमार आदि रहे।

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Latest

90 फीसद प्रधान खर्च नहीं कर सके पूरी धनराशि
90 फीसद प्रधान खर्च नहीं कर सके पूरी धनराशि
- Dec. 28, 2020, 1:01 a.m.
ना कोई देखे, ना पूछे, थाना रामभरोसे
ना कोई देखे, ना पूछे, थाना रामभरोसे
- Dec. 28, 2020, 12:57 a.m.
डकैतों का घर में धावा, तमंचे के बल पर परिवार को बंधक बनाकर भैंस लूट ले गए
डकैतों का घर में धावा, तमंचे के बल पर परिवार को बंधक बनाकर भैंस लूट ले गए
- Dec. 28, 2020, 12:54 a.m.
© Creative Commons License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-ShareAlike 4.0 International License. .
About Contact Terms  Privacy