E Satyagraha
  • Latest (current)
  • Governance (current)
  • Business (current)
  • Education (current)
  • Health (current)
  • Crime (current)
  • Politics (current)
  • Sports (current)

याकूतपुर में लूटपाट करने वाले डकैतों की तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

अलीगढ़  : गांधीपार्क थाना क्षेत्र के गांव याकूतपुर में शुक्रवार रात परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले डकैतों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें जुट गई हैं। पीड़ित के दो बदमाशों के पहचान लेने पर पुलिस का दावा है कि डकैतों को जल्द पकड़ा जायेगा ।


डेयरी संचालक के घर हुई थी लूटपाट 


गांव याकूतपुर में डेयरी चलाने वाले मुकेश कुमार के घर शुक्रवार रात आठ-दस हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर मुकेश व उनके स्वजन को बंधक बना लिया था । मुकेश का आरोप है कि विरोध पर बदमाशों ने मारपीट की । इसके बाद कमरे की चाबी छीनकर सेफ में रखे 46 हजार रुपये व जेवरात लूट लिए । बाहर घेर में बंधी आठ भैंस, तीन पड़िया भी लूट ले गए । किसी तरह मुकेश ने हुई डकैती की वारदात की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी । जिस पर पुलिस में खलबली मच गई । रात में ही पुलिस ने भागे बदमाशों की तलाश की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका । इस मामले में पीड़ित मुकेश कुमार ने मुन्नालाल व चांद निवासी कोसीकलां (मथुरा) और उसके आठ-दस साथियों के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज कराया है । एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमशों की तलाश में सर्विलांस, एसओजी व थाने समेत तीन टीमें जुटी हुई हैं, जल्द बदमाशों को पकड़कर लूटपाट की वारदात का राजफाश किया जायेगा ।

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Latest

90 फीसद प्रधान खर्च नहीं कर सके पूरी धनराशि
90 फीसद प्रधान खर्च नहीं कर सके पूरी धनराशि
- Dec. 28, 2020, 1:01 a.m.
ना कोई देखे, ना पूछे, थाना रामभरोसे
ना कोई देखे, ना पूछे, थाना रामभरोसे
- Dec. 28, 2020, 12:57 a.m.
डकैतों का घर में धावा, तमंचे के बल पर परिवार को बंधक बनाकर भैंस लूट ले गए
डकैतों का घर में धावा, तमंचे के बल पर परिवार को बंधक बनाकर भैंस लूट ले गए
- Dec. 28, 2020, 12:54 a.m.
© Creative Commons License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-ShareAlike 4.0 International License. .
About Contact Terms  Privacy