E Satyagraha
  • Latest (current)
  • Governance (current)
  • Business (current)
  • Education (current)
  • Health (current)
  • Crime (current)
  • Politics (current)
  • Sports (current)

अलगढ़ में अनियोजित कार्यों ने शहर में बढ़ाईं मुसीबतें

जासं, अलीगढ़ : शहर में अनियोजित विकास कार्य मुसीबतें बढ़ा रहे हैं। इंजीनियरों की गैरमौजूदगी में निर्माण कार्य हो रहे हैं, सड़कें खोदकर पाइप लाइन डाली जा रही हैं। सीवर सफाई का कार्य भी मजदूरों के हवाले है। महेंद्र नगर में पिछले दिनों हुए हादसे के पीछे कार्यदायी संस्था की कमी सामने आई। मथुरा रोड पर नाला ढहने की वजह अनदेखी ही थी। अब घुड़ियाबाग मार्ग पर अनियोजित तरीके से सीवर लाइन डाल दी गई, जो सड़क के अंदर फंस गई। लोहे की यह पाइप बीच सड़क पर दो दिन लटक रही है।

देहलीगेट क्षेत्र घुड़ियाबाग के निकट मुख्य मार्ग पर सीवर लाइन का पाइप सड़क में गुरुवार से फंसा हुआ है। सड़क के अंदर डाली गई सीवर लाइन का जोड़ बीच में खुल गया था। कर्मचारियों ने पाइप को बाहर निकालने की कोशिश की तो आधा ही निकल सका, बाकी फंसा रहा गया। पाइप को निकालने के लिए दो दिन मशक्कत की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। बीच सड़क पर लोहे का पाइप लटका होने से हादसे का अंदेशा भी बना रहा। शनिवार को इसे निकाला जा सका, लेकिन काम बंद कर दिया। इससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित है। पानी से भरे गहरे गड्ढे भी मुसीबत बने हुए हैं। स्थानीय लोग व दुकानदारों को परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि ठेकेदार के भरोसे काम छोड़ दिया है, कोई अधिकारी देखने नहीं आया।

मथुरा रोड पर ढहा था नाला

मथुरा रोड पर बीते साल बनाया गया नाला बारिश के दिनों में बहाव अधिक होने से ढह गया। बिना किसी सहारे के नाले की दीवार बनाई गई थी। जेई ने भी संतोषजनक कार्य होने की रिपोर्ट दे दी। लापरवाही पर कमिश्नर ने ठेकेदार, जेई, अधिशासी अभियंता को निलंबित कर मुकदमे के आदेश दिए थे, लेकिन सांठगांठ कर पूरे मामले में लीपापोती कर दी गई। ठेकेदार व जेई साफ बच निकले। यही स्थित हड्डी गोदाम पर बने नाले की हुई। ऐसी ही हीलाहवाली के चलते पड़ाव दुबे पर 55 मीटर नाला अधूरा पड़ा है।

.........

जल निगम व निर्माण विभाग को हिदायत दी गई है कि विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में कार्य कराएं। जहां भी अनियमितता पाई जाएगी, संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।

प्रेम रंजन सिंह, नगर आयुक्त

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Latest

90 फीसद प्रधान खर्च नहीं कर सके पूरी धनराशि
90 फीसद प्रधान खर्च नहीं कर सके पूरी धनराशि
- Dec. 28, 2020, 1:01 a.m.
ना कोई देखे, ना पूछे, थाना रामभरोसे
ना कोई देखे, ना पूछे, थाना रामभरोसे
- Dec. 28, 2020, 12:57 a.m.
डकैतों का घर में धावा, तमंचे के बल पर परिवार को बंधक बनाकर भैंस लूट ले गए
डकैतों का घर में धावा, तमंचे के बल पर परिवार को बंधक बनाकर भैंस लूट ले गए
- Dec. 28, 2020, 12:54 a.m.
© Creative Commons License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-ShareAlike 4.0 International License. .
About Contact Terms  Privacy