E Satyagraha
  • Latest (current)
  • Governance (current)
  • Business (current)
  • Education (current)
  • Health (current)
  • Crime (current)
  • Politics (current)
  • Sports (current)

अज्ञात वाहन से टकराई कैंटर, पिता की मौत, पुत्रियां गंभीर

अलीगढ़  :  दादरी से भोगांव जा रही कैंटर रविवार सुबह साढ़े पांच बजे आगरा रोड पर किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में  कैंटर में बैठे एक व्‍यक्‍ति की मौत हो गई, जबकि उसकी दोनों बेटियां घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कैंटर व चालक को हिरासत में ले लिया।

हलवाई का काम करता था मृतक

मैनपुरी के भोगांव निवासी दौलतराम (45) पुत्र लज्जाराम दादरी में एक दुकान पर हलवाई का काम करते थे। रविवार को वह अपनी बेटी पूनम व संजू को साथ लेकर उनके गांव के ही कैंटर चालक आलोक के साथ कैंटर में बैठकर अपने गांव भोगांव जा रहे थे कि सुबह साढ़े पांच बजे आगरा रोड पर समृद्धि के सामने पहुंचते ही कैंटर अचानक आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिसमें दौलतराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी दोनों बेटियां घायल हो गयीं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद भाग रहे कैंटर चालक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कैंटर को कब्‍जे में ले लिया है। मडराक एसओ राजीव कुमार ने बताया कि कैंटर चालक आलोक पुत्र किशोरीलाल निवासी भोगांव जिला मैनपुरी को हिरासत में ले लिया है। मृतक के स्वजन को जानकारी दे दी गई है।

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Latest

90 फीसद प्रधान खर्च नहीं कर सके पूरी धनराशि
90 फीसद प्रधान खर्च नहीं कर सके पूरी धनराशि
- Dec. 28, 2020, 1:01 a.m.
ना कोई देखे, ना पूछे, थाना रामभरोसे
ना कोई देखे, ना पूछे, थाना रामभरोसे
- Dec. 28, 2020, 12:57 a.m.
डकैतों का घर में धावा, तमंचे के बल पर परिवार को बंधक बनाकर भैंस लूट ले गए
डकैतों का घर में धावा, तमंचे के बल पर परिवार को बंधक बनाकर भैंस लूट ले गए
- Dec. 28, 2020, 12:54 a.m.
© Creative Commons License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-ShareAlike 4.0 International License. .
About Contact Terms  Privacy